23.June 2021
मेरी प्यारी माँ...❣️
आई, अम्मा, माँ बोले या बोले अम्मी, बच्चों के लिए प्यारी होती हैं उनकी मम्मी। जब माँ नहीं दिखती तो दिल बेचैन हो जाता है, माँ उधर होगी यह सोचकर सारा घर ढूंढ आता है। लेकिन माँ के मिलते हैं दिल में सुकून सा आ जाता है, यू समझो वह सारी दुनिया पा जाता है। माँ के हाथों से खिलाए निवालों में जो स्वाद आता है, शायद ही वह किसी छप्पन भोग में मिले। माँ का लाड, प्यार, दुलार जरूरी है, मगर गलत राह पर चलते देख फटकार भी जरूरी है। माँ जैसा प्रेम शायद ही दुनिया में कोई कर पाता है, जिनकी माँं नहीं होती उनसे पूछो, कितनी दर-दर की ठोकरें खाता है। दुखी जब होते हैं बच्चे तो देती है माँ चुम्मी, बच्चों के लिए प्यारी होती हैं उनकी मम्मी। ~ रोहित प्रभाकर