12.July 2021
आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Panktiyaan App के 15,000 से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। आप सभी के इस प्रेम और विश्वास के लिए धन्यवाद। जैसे जैसे ये community बढ़ती जा रही है, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि कुछ अकाउंट को वेरिफाई किया जाए ताकि उनके नाम और काम को कोई अन्य गलत तरीके से इस्तमाल न कर पाएं। सभी Individual, Organization and initiatives इसके लिए apply कर सकते हैं। सभी के लिए हमने कुछ नियम रखें जिन्हें देखते हुए अकांउट वेरिफाई किया जायेगा। *Organisation* - सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर संस्थाएं हो - या किसी नाम से copyright लिया हुआ हो - या आपकी संस्था पिछले कई सालों से हिन्दी लेखन और पाठन के क्षेत्र में काम कर रही है और मीडिया में भी इस बारे में प्रकाशित हुआ हो। *Individual* - आपकी कोई पुस्तक प्रकाशित हुई हों और उसे 500 से ज्यादा पाठकों द्वारा पढ़ा गया हो। - या KavitaKosh, Rekhta, Hindwi या Poshampa जैसी संस्थाओं पर आपकी प्रोफ़ाइल बनी हुई है जहां आपको पढ़ा जा सके। - या आप पिछले कई सालों से निरंतर लिख रहे हैं और Hindinama, PoshamPa, जैसे डिजीटल पेजों पर आपका काम कई बार प्रकाशित हुआ हो। - या आप हिन्दी लेखन और पाठन से जुड़ी किसी पहल पर कई सालों से काम कर रहे हैं और इस बारे में मीडिया में भी प्रकाशित हुआ हो। - या आप किसी verified organisation से किसी तरह से जुड़े हुए हैं और वह organization हमें verify करने के लिए निवेदन करे। - या आप सरकारी / प्राइवेट संस्था में किसी नेतृत्व के पद पर हो। *Initiatives* - आपका initiative हिन्दी लेखन या पाठन से जुड़ा हुआ हो। - आपके Initiative की चर्चा मीडिया में कई बार की गई हो। - काफी लोगों द्वारा आपके initiative को recognized किया गया हो। *other* - आप पंक्तियाँ एप पर Exclusively लिख रहे हो या आपकी संस्था का काम सिर्फ़ वहीं पर हो। जिसे पंक्तियाँ एप पर कई लोगों द्वारा पसंद किया गया हो। ऐसे अकांउट को भी हम verify करेंगे। * किस तरह Apply करें * अगर आप उपर दी गई शर्तों में से किसी को पूरा कर पा रहे हैं तो आप apply कर सकते हैं। इसके लिए आप हमें अपने यूजरनेम, documents एवं अन्य जानकारी के साथ [email protected] पर मेल कर सकते हैं। हम इसकी जांच करेंगे और आपके अकांउट को वेरिफाई करेगें। अगर आप अभी इन शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो निराश न हो, आप अच्छा काम करते रहिए और लोगों से जुड़ते रहिए। वह अपने आप हमारी नज़र में आ जाएगा और उसे वेरिफाई किया जाएगा। पढ़ते रहिए, लिखते रहिए और आगे बढ़ते रहिए। #PanktiyaanCommunity 🌻 🌻❣️