Italian Trulli

'हिन्दीनामा साहित्योत्सव' के आठवें दिन का विषय है "नयी वाली हिन्दी" । पिछले कुछ वर्षों में आपने यह नाम कई बार सुना होगा लेकिन नयी वाली हिन्दी पर सभी के विचार अलग-अलग हैं। नये पाठकों में यह काफ़ी प्रसिद्ध भी है। हमारा आज का विषय भी इसी से संबंधित है, आप सभी इस आयोजन में भाग लेकर "नयी वाली हिन्दी" पर अपने विचार अभिव्यक्त कर सकते हैं। साथ ही अपने बाकी साथियों के विचारों को भी पढ़ सकते हैं। आप सभी की रचनाओं का इंतज़ार है पंक्तियाँ एप पर। आयोजन से संबंधित कुछ बातें 1) प्रतिदिन एक विषय दिया जाएगा। जिसके बारे में आपको पंक्तियाँ एप पर #हिन्दीनामा_साहित्योत्सव या #Hindinama_sahityotsav के साथ एक पोस्ट करना है। 2) आपका यह पोस्ट दिए गए थीम या विषय पर ही होना चाहिए। 3) आप‌‌ यह पोस्ट कविता, कहानी, किस्सा, लेख, निबंध या अन्य किसी विधा में कर सकते हैं। 4) दिए गए विषय पर उसी दिन पोस्ट करना है जिस दिन वह दिया गया है। 5) प्रतिदिन 10 विजेताओं की घोषणा हिन्दीनामा व हिन्दी पंक्तियाँ पर शाम को की जाएगी। 6) आयोजन के अंतिम दिन प्रतिदिन के 10-10 विजेताओं में से कुल तीन मुख्य विजेता चुने जाएँगे, और उन्हें साहित्य अकादमी से पुरस्कृत 2-2 किताबें दी जाएँगी और ई-प्रमाण पत्र दिया‌ जाएगा। 7) प्रतिदिन के 10-10 विजेताओं को भी ई-प्रमाण पत्र दिया‌ जाएगा। 8) यह पूरा आयोजन केवल पंक्तियाँ एप्लिकेशन पर ही होगा। इसलिए आप भी पंक्तियाँ एप्लिकेशन डाउनलोड करें। लिंक बायो में दिया गया है। 9) आप सभी अपनी रचनाएँ 9:30 बजे रात्रि तक पोस्ट कर दें। अगर आपको किसी भी तरह की अन्य जानकारी चाहिए तो आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं। धन्यवाद 🌻 #hindi #hindipanktiyaan #hindinama #panktiyaanApp #हिन्दी_दिवस

शेयर करें :